आवले के वृक्ष की पूजा कर अक्षय आंवला नवमी का महापर्व मनाया

0
57

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर आंवला नवमी के अवसर पर आवला की वृक्ष की पूजा कर भगवान विष्णु लक्ष्मी से परिवार की अनंत सुख समृद्धि की कामना की गई जानकारी के अनुसार रावला घाट स्थित भगवान नरसिंह मंदिर की पुजारीन मुन्नी देवी ने बताया कि शाहपुर कस्बे में कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी को हिंदू धर्म की महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर अपने जीवन साथी एवं परिवार के साथ धार्मिक परंपरा के अनुसार अक्षय आंवला नवमी पर आवले के वृक्ष की विधिवत्त पूजा अर्चना कर दीपक जलाकर आरती की एवं प्रसाद चढ़ाया एवं अवल के वृक्ष की परिक्रमा की भगवान की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना कर परिवार की अनंत खुशहाली सुख समृद्धि स्वास्थ्य लंबी उम्र एवं सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने की कामना की कस्बे के मंदिरों को विशेष सजाया गया महिलाओं ने रंगोली बनाई ब्राह्मण का पूजन किया एवं समर्थन अनुसार सात अनाजों का बर्तनों का वस्त्रो का धन का दान आवलेके पौधों का विधिवत दान किया एवं भगवान के जाप करते हुए हवन के द्वारा आहुतियां प्रदान की मंदिरों में भगवान की प्रतिमा को 108 आवलोकी माला पहनाई गई

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।