भगत नामदेव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया

0
304

हनुमानगढ़। गुुरूद्वारा शिरोमणि भगत बाबा नामदेव की और से भगत नामदेव जी के प्रकाशोत्सव जंक्शन गुरुद्वारा साहिब में धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 10 बजे अखण्ड पाठों के भोग डाले गये व खुले दीवान सजाये गये। कार्यक्रम में बाबा नामदेव के जीवन व शिक्षाओं के बारे में बताया गया। गुरुद्वारा प्रधान मान सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सुबह सवेरे उठकर श्रद्धालुओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। 4 नवंबर को श्री अखंड पाठ प्रकाश करवाए गये जिसका भोग रविवार को डाला गया। रविवार को आयोजित विशाल समागम में रागी जत्था भाई जसवीर सिंह, भाई संतोख सिंह, भाई गुरचरण सिंह खालसा, भाई सुखचैन सिंह गंगानगर वाले एवं कथा वाचक भाई हरविंदर सिंह जी अमृतसर से गुरु की वाणी का बखान कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। उन्होने बताया कि भगत नामदेव जी शिरोमणि भगत हुए हैं। उनकी वाणी जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल है वहीं उनके द्वारा रचा गया मराठी भाषा में 2500 शब्दों का ग्रंथ महाराष्ट्र के लोगों के लिए भी मार्गदर्शक है। पंजाब में उनकी याद में 100 से अधिक गुरु घर विराजमान हैं महाराष्ट्र में 2500 से अधिक मंदिरों का निर्माण किया गया है। समागम के पश्चात क्षेत्र की सुख स्मृद्धि खुशहाली की अरदास की गई। गुरु का लंगर अटूट बरता।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।