होली के रंग आत्मा के संग एवं साध्वी प्रमुख श्री कनक प्रभाजी का महाप्रयाण दिवस मनाया

24

हनुमानगढ़। महामनिषी महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सूरज प्रभाजी ठाणा-3 के सान्निध्य में आध्यात्मिक होली का शानदार उपस्थिति में शानदार कार्यक्रम मनाया गया। साध्वी डॉ लावण्ययशा ने नमस्कार महामंत्र का रंगों के साथ मंत्र अनुप्रेक्षा का भव्य संयोजन करते हुए आध्यात्मिक होली खिलवाई प्रयोग इतना प्रभावशाली था कि इस प्रयोग की धारा में सारा श्रावक समाज निमग्न हो गया। सभी ने ध्यान की होली का अच्छा आनंद लिया। ध्यान के पश्चात् साध्वी श्री जी ने होली के महत्व को बताते हुए सती शेखरा शासन माता साध्वी प्रमुखा श्री जी के गुणानुवाद के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। तेरापंथ महिला मंडल की महिलाओं ने धमाल राग। में शानदार गीत प्रस्तुत किया। सभा अध्यक्ष श्री संजय जी सभी के प्रति होली की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुएआध्यात्मिक खेली होली की प्रसन्नता व्यक्त की। साध्वी श्री नैतिक प्रभाजी ने साध्वी प्रमुखा श्री जी के कुछ रोचक प्रसंग प्रस्तुत करते हुए कहा उनका स्वाद विजय बड़ा बेजोड़ था। करिश्मा गरिमा आदि बच्चों द्वारा एक छोटा सा संवाद प्रस्तुत कर सबको आनंदित कर दिया साध्वी श्री सूरज प्रभाजी ने होली के रंगों पर गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में तेरापंथ सभा , तेरापंथ महिला मण्डल , तेरापंथ युवक परिषद् व किशोर मण्डल हनुमानगढ़ टाउन जंक्शन एवं धोलीपाल का श्रावक समाज अच्छी संख्या में उपस्थित थे।साध्वी श्री जी के द्वारा हाजरी वाचन एवं जप के माध्यम से साध्वी प्रमुखा श्रीकनकप्रभा जी को श्रद्धांजलि दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।