भारत माता के जयकारों के साथ वीरांगना प्रमुख का जन्म दिवस मनाया शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं

0
233

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में हिंदू जागरण मंच एवं प्रेस सोसाइटी और नगर के गणमान्य द्वारा भारत माता के जयकारे के साथ तहसील वीरांगना प्रमुख सुमित्रा माली का जन्म दिवस केक काटकर मनाया और ढेरों शुभकामनाएं दी जानकारी के अनुसार शाहपुरा कस्बे के कलीजरी गेट पुराना जनाना हॉस्पिटल के सामने रहने वाली शाहपुरा तहसील की वीरांगना प्रमुख सुमित्रा माली के जन्मदिवस पर तिलक लगाकर फूलों की माला पहनाकर भैट उपहार दिए परिचित मोहल्ले वासी रिश्तेदार और प्रेस सोसाइटी शाहपुरा और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भारत मां के जयकारे और हिंदू धर्म और देशभक्ति के नारे लगाकर वीरांगना प्रमुख का जन्मदिवस केक काटकर मनाया और अनंत शुभकामनाएं दी इस मौके पर पत्रकार रवि शंकर सोनी महावीर मीणा सुभाष व्यास सुरेश उर्फ मोनू छिपा और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता और जिला संयोजक हनुमान धाकड़ उदय लाल धाकड़ प्रेम शंकर सोनी धनराज जाट मुकेश जाट प्रधान कुमावत लोकेंद्र शर्मा नगर वीरांगना प्रमुख रीना लोहार तारा चाष्टा सुनीता पाराशर चांद देवी माली सुनीता माली मंजू गुर्जर विमला मीणा खुशी पाराशर आदि ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]