केक काटकर मनाया शहीद ए आजम भगत सिंह का जन्मदिन

0
150

हनुमानगढ़। जंक्शन के सचखंड कान्वेंट स्कूल में बुधवार को शहीद सरदार भगत सिंह का जन्म दिवस एक दूसरे को केक केक खिलाकर मनाया। इस मौके पर बच्चों व अध्यापकों ने वंदे मातरम शहीद ए आजम भगत सिंह अमर रहे और इंकलाब के नारों के साथ शहीद भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। संस्था संस्थापक मलकीत सिंह मान ने मौजूद सभी विद्यार्थियों से शहीद सरदार भगत सिंह के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि भगत सिंह जैसे देशभक्तों की बदौलत ही हमें आजादी मिली है। हमें उनके पदचिह्नों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में है, हमें उन युवाओं को नशे से दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में फैल रही कुरीतियों को जड़ से समाप्त करना होगा। इस मौके पर गुरपाल कौर मान, हरवीर सिंह सरां, प्रिंसिपल हरिता सहगल, नीरज कुमार, प्रदीप रघुवंशी सहित अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।