श्री चारभुजा मंदिर में श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया

190

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के चारभुजा मंदिर में खाटू श्याम के प्राकट्य दिवस पर केक काटकर जन्म दिवस मनाया जानकारी के अनुसार गोपाल एवं चंदू पाराशरने बताया कि कार्तिक शुक्ल एकादशी जिसे देवउठनी ग्यारस एवं छोटी दीपावली एवं भगवान चारभुजा नाथ शयन से जागते हैं और मेवाड़ के प्रसिद्ध खाटू श्याम का जन्मोत्सव होने पर वक्त और श्रद्धालुओं के अनुसार मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमग किया गया एवं शाम को भगवान चारभुजा नाथ को खाटू श्याम का स्वरूप प्रदान कर झांकी सजाई गई एवं भक्तों एवं श्रद्धालु द्वारा श्री कृष्ण भगवान का केक सजा कर लाए और पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार चांदी की तलवार से केक काटकर भगवान खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया भक्तों ने भगवान खाटू श्याम के भजनों पर झूम कर नाचे एवं खाटू श्याम का जन्मोत्सव जयकारों के साथ मनाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।