डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई

डॉक्टर मुखर्जी के कारण ही पूरे देश में एक विधान एक निशान एक प्रधान का नारा साकार हुआ उन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत एवं आदर्श पुरुष है

0
424

शाहपुरा-भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल व ग्रामीण मंडल द्वारा उमेद सागर चौराहा मुखर्जी स्मारक में पूर्व चेयरमैन व नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम जीनगर, पूर्व चेयरमैन कन्हैया लाल धाकड़ ,जिला मंत्री तारा चाष्टा के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई
भाजपा नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वो महान नेता थे जिन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी उन्हें आज भी एक प्रखर राष्ट्रवादी और कट्टर देशभक्त के रूप में याद किया जाता है डॉक्टर मुखर्जी के कारण ही पूरे देश में एक विधान एक निशान एक प्रधान का नारा साकार हुआ उन्होंने देश की अखंडता और एकता के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत एवं आदर्श पुरुष है
पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम जीनगर ने कहां की 6 जुलाई 1901, कोलकाता में जन्मे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि वह मृत्यु के बाद भी वे अपने सिद्धांतों के लिए याद किए जाते हैं
पूर्व चेयरमैन कन्हैया लाल धाकड़ ने कहा कि हम सबको डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए उनके सिद्धांतों को अपनाना चाहिए
भाजपा एस सी मोर्चा नगर अध्यक्ष लादूराम खटीक ने बताया कि ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट, उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत, नगर महामंत्री खुशीराम आचार्य, लोकेंद्र शर्मा, जोगेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद नरेश व्यास, पूर्व पार्षद योगेश पारीक, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र गगरानी, सत्यनारायण तोलंबिया, केसर सिंह, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, पार्षद प्रवीण सोनी, गोपाल गॉड, राजेंद्र जांगिड़, जितेंद्र सेन, छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पारीक, सुरेश रेगर, मोहन रेगर, बसंत वैष्णव कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।