वीर शिरोमणि वीर दुर्गादास राठौड़ की 385 वी जयंती मनाई

120

हनुमानगढ़। बुधवार को सावन शुक्ल चतुर्दशी को वीर शिरोमणि वीर दुर्गादास राठौड़ की 385 वी जयंती टाउन स्थित श्री करणी राजपूत विश्रामगृह में श्री करणी राजपूत सर्वहितकारिणी समिति के तत्वाधान में मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों ने वीर दुर्गादास राठौड़ के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में सुरेश सिंह शेखावत, आनंद सिंह राठौड़, शंभू दान चारण ने वीर दुर्गादास राठौड़ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आनंद सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह महलाना, भागीरथ सिंह शेखावत, करणी सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह राजवी, सायर सिंह शेखावत, अजीत सिंह राजवी, पदम सिंह राठौड़, विक्रम सिंह खुड़ी, अजीत सिंह राठौड़, शक्ति सिंह राठौड़, बजरंग सिंह शेखावत, उदय भान सिंह राठौड़,दलीप सिंह राठौड़, वीपी राठौड़ सहित भारी संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।