कामरेड बीटी रणदिवे की 34वीं पुण्यतिथि मनाई

0
153

हनुमानगढ़। कामरेड बीटी रणदिवे की 34वीं पुण्यतिथि टाउन जनशक्ति भवन में मनाई गई। कामरेड बीटीआर को सिर्फ इसलिए याद नहीं किया जाना चाहिए कि वे सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स( सीटू) के संस्थापक अध्यक्ष थे, वे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नवरत्नों में से एक थे और संस्थापक पोलिट ब्यूरो के सदस्य थे। वे मार्क्सवादी विचारक, नीतिनिर्धारक और महान् अर्थशास्त्री थे। यह बात कही टाउन जनशक्ति भवन में श्रद्धाजंलि सभा में कामरेड़ आत्मा सिंह ने। उन्होने कहा कि सीटू की स्थापना के समय कामरेड ने कहा की मजदूर वर्ग ओर मेहनतकश को अपनी तकलीफों से छुटकारा चाहिए और सामान अधिकार व्यवस्था के लिए बर्गिय सहयोग नहीं बल्कि वर्गीय संघर्ष जरुरत है। उनकी 74 वर्ष पूर्व कहीं गयी बात आज के समय में बिल्कुल सही साबित हुई जो संगठन वर्ग सहयोग की बात कह रहे थे.

उन्होंने मजदूर वर्ग के साथ धोखा किया है और आज वो ख़त्म होने के कागार पर है सीटू अपने जन्म से ही अपने बेसिक आधार पर मजदूर वर्ग की एकता को कायम कर सांझे संघर्ष को आगे बढा रही है। मजदूरों की तमाम समस्याओं को लेकर देश में संघर्षों को तीखा कर रही है उनके तमाम अधिकारों की रक्षा करने के लिए संघर्ष जारी है कामरेड को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की देश में मेहनतकश अवाम को लूटकर पूंजीपतियों की तिजोरी भरने वाले आर आर एस नित सांप्रदायिक भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है। आज की श्रद्धांजलि सभा में कामरेड आत्मा सिंह कामरेड बहादुर सिंह चौहान कामरेड ग्रुप प्रेम सिंह कामरेड हरजी वर्मा कामरेड रामचंद्र कॉमरेड राजकुमार कॉमरेड कृष्ण लाल कॉमरेड मुंशा सिंह जी कॉमरेड संजय कुमार कॉमरेड अमित कुमार कॉमरेड धनराज कॉमरेड मेजर सिंह कॉमरेड बसंत सिंह कॉमरेड राजकुमार गोलूवाला सहित सैकड़ो साथी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।