गणाधिपति पूज्य गुरुदेव श्री तुलसी का 28 वां महाप्रयाण दिवस मनाया

0
92

हनुमानगढ़। टाउन में गणाधिपति पूज्य गुरुदेव श्री तुलसी का 28 वां महाप्रयाण दिवस मनाया गया । टाऊन तेरापंथ सभा के तत्वाधान में आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सुदर्शना श्री जी ठाणा-5 के सानिध्य में तेरापथ सभा भवन में तेरापथ के नवम आचार्य श्री तुलसी का 28 वां महाप्रयाण दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साध्वी श्री सुदर्शना श्री जी ने आचार्य तुलसी के प्रशासन कोशल, अध्ययन कोशल के साथ व्यक्तित्व निर्माता के रूप में आचार्य श्री तुलसी की अभिवन्दना की। साधवी श्री पुनितयशा जी ने महाप्राण गुरुदेव तुलसी की व्याख्या प्राणों के समन्वित पुंज के रूप में की। साध्वी श्री प्रगति प्रभा जी ने आचार्य श्री के बहुआयामी व्यक्तित्व को बताते हुए आचार्य श्री तुलसी से सम्बंधित रोचक घटनाओ की अभिव्यक्ति की ।तेरापंथ महिला मंडल ने इस अवसर पर आचार्य तुलसी के काव्य में झांकता व्यक्तित्व विषय पर प्रस्तुति दी । वरिष्ठ श्रावक डॉ पारस जैन तेरापंथ सभा अध्यक्ष संजय कुमार जैन एवं तेयुप अध्यक्ष गोरव बैद, आंचलिक अध्यक्ष प्रकाश जैन, कृष्ण जैन विनोद बांठिया ,राजेन्द्र बैद ,पीलीबंगा सभा अध्यक्ष मालचन्द जी पुगलिया एडवोकेट जस्सल एव पुष्पा नाहटा ने आचार्य श्री तुलसी के प्रति अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।

कार्यक्रम का प्रारम्भ ज्ञानशाला के बच्चो ने मंगलाचरण से किया कार्यक्रम का संयोजन साध्वी प्रणति प्रभा जी ने किया । कार्यक्रम का दूसरा आयाम तेरापंथ सभा व युवक परिषद के शपथ ग्रहण समारोह का रखा गया । जिसमें जैन संस्कार विधि द्वारा तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री संजय बांठिया सचिव मनोज राखेचा कोषाध्यक्ष राजेश जैन तेयुप अध्यक्ष गोरव बैद मंत्री अंकुर बांठिया कोषाध्यक्ष मुदित बोथरा ने अपनी पूरी टीम के साथ शपथ ग्रहण की जैन संस्कारक की भूमिका राज कुमार छाजेड़, सतीश पुगलिया एवं रोहित दुग्गड़ ने निभाई । कार्यक्रम के उपंरात सचिव मनोज राखेचा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।