फुलियाकला उपखंड क्षेत्र में श्रीयादे मा जयंती मनाई

0
178

संवाददाता भीलवाड़ा। फुलियाकला तहसील क्षेत्र मैं प्रजापत समाज द्वारा श्रीयादे मा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।तहसील महामंत्री जगदीश प्रजापत ने बताया श्रीयादे मा जयंती मनाई गई ओर साथ ही धनेश्वर कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव हुआ।ओर सर्व समिति से कन्हैया लाल प्रजापत वर्तमान कार्यकारिणी को 9 महीने तक पुने कार्यभार सौंपा। प्रजापत समाज द्वारा श्री यादे मां जयंती धूमधाम से मनाई गई ओर फुलियाकला गांव से धनेश्वर छोटा पुष्कर के नाम से प्रसिद्ध मेवाड़ की तीर्थ स्थली तक कलश यात्रा निकाली गई है और तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ।जीते हुए जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया प्रजापति समाज द्वारा। कार्यक्रम में धानेश्वर कमेटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल प्रजापत, रामकुमार प्रजापत,गुड्डा खुर्द सरपंच राधेश्याम प्रजापत, घीसा लाल प्रजापत, दुर्गा लाल प्रजापत,कमलेश प्रजापत,आलोक सत्यनारायण जय प्रकाश रामनिवास शिवराज रामदेव कैलाश सत्यनारायण दुर्गा लाल रंगलाल सहित समाज के पंच पटेल धनेश्वर कमेटी सदस्यगण जनप्रतिनिधि गण प्रजापति बंधु मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।