यातायात पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया

0
567
हनुमानगढ़। नो रिफ्लेक्टर नो वाहन अभियान के अंतर्गत लायंस क्लब हनुमानगढ़ ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया। जिसमे दो पहिया वाहन चालकों को फूल दिए और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के साथ पम्पलेट बांटे। क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने बताया कि सिटी में वाहनों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिए आमजन को भी यातायात पुलिस का साथ देना होगा, जिस तरह से युवा वर्ग तेज गति से बाएं तरफ से वाहनों को ओवरटेक करता है उससे उम्र दराज़ आदमी दुविधा में पड़ जाता है इसलिए हम लोग भी अपने बच्चों को ट्रैफिक के नियम समझाएं और हेलमेट की जरूरत के बारे में अवगत करवाये। हेलमेट ना पहनने पर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में जब दुपहिया वाहन चालक एक दम से पीछे की तरफ वाहन को घुमा देते हैं उस समय वो अपनी और पीछे आने वाले लोगो की जान भी खतरे में डालते हैं। यातायात अधिकारी अनिल जिंदा जी ने बताया कि सरकार द्वारा चल रहा अभियान नो रिफ्लेक्टर नो वाहन के तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। धूंध के चलते बिना रिफ्लेक्टर के वाहन का पता नही चलता। चिन्दा ने आमजन से अपील की धूंध के चलते अनावश्यक रूप से ना घूमे और दूर से गाड़ी का पता चल सके इसके लिए रिफ्लेक्टर का उपयोग करें, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन गुरमेल सिंह
ने बताया कि दो पहिया वाहन चालकों को फूल देकर हेलमेट पहनने के फायदे बताये और समझाया कि हेलमेट ना पहनना हमारी खुद की ही जान को खतरा है। क्लब कोषाध्यक्ष साहिल फतेहगड़िया ने क्लब की अगली गतिविधि के बारे में बताया कि रविवार को डॉक्टर बी के शर्मा हॉस्पिटल में निःशुल्क नशा मुक्ति कैम्प आयोजित किया जाएगा। क्लब सदस्यों ने श्री अनिल चिन्दा जी द्वारा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए चिन्दा जी की प्रशंसा की और उनको मोमेंटो देकर सन्मानित किया। सड़क सुरक्षा अभियान में अनिल चिन्दा और यातायात पुलिस कर्मियों के साथ क्ल्ब अध्यक्ष मोहित बलाडिया, सचिव भारतेन्दु सैनी, कोषाध्यक्ष साहिल फतेहगड़िया, लायन गुरमेल सिंह, लायन मेघराज गर्ग, लायन अभिषेक बंसल, लायन दिक्सित गर्ग, लायन सुभाष वधवा, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के मैनेजर लायन सुमित गर्ग,गौरव जोशी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।