दशमी पातशाही गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया

0
119

हनुमानगढ़। दशमी पातशाही गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर बुधवार को टाउन के  गुरूद्वारा गुरूनानकसर दरबार प्रेमनगर में बड़ी ही श्रद्वा और विश्वास के साथ मनाया गया। सुबह 9.15 बजे श्री अखण्ड पाठ के भोग डाले गये तदउपरान्त दीवान सजायेगे जिसमें बाहर से पधारे गुरज्ञानी,इतिहासकार, पंथक रागी जत्था भाई मग्गर सिंह भौरा,हजूरी रागी जत्था भाई जोगिन्द्र सिंह,टाढी जत्थे भाई फुम्मन सिंह वर्ण सिरसा वाले गुरू कि महिमा से संगतो को निहाल किया। सचिव जितेन्द्र सिंह खालसा ने बताया गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर लगातार 21 दिसंबर 2023 से प्रभात फेरी निकाली गई,15 जनवरी को विशाल नगर कीर्तन निकाला गया व आज श्री अखण्ड साहिब के भोग डाले गये व खुले दीवान सजाये गये। ईलाके कि साध संगत ने पूरा सहयोग दिया व गुरू घर आकर गुरु की खुशियां प्राप्त की। गुरु का अटूट लंगर वितरण किया गया।

इस मौके पर गुरुद्वारा गुरु नानकसर प्रेमनगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो ने इलाके की साध संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिन सेवादारो ने प्रभात फेरी, नगर कीर्तन व प्रकाश पर्व में अपना तन मन धन से सहयोग किया उन सबका बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने इस सर्दी के समय गुरू घर पहुच कर तन मन धन से सेवा की । इस मौके पर डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. अमृतपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, बूटा सिंह 13 एचएमएच, जगदीप सिंह, गुरबुटा सिंह, कलवंत सिंह, कपूर सिंह, राजवेन्द्र सिंह सरां, हनुमान सिंह खुड़ी, बाबू सिंह, जीत सिंह, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभापति महेन्द्र सिंह कमरानी, उपसभापति मलकीत सिंह, प्रधान बलकरण सिंह, उपप्रधान अमर सिंह कोड़ा, राजकुमार सोड़ा, सचिव जितेन्द्र सिंह, सहसचिव बलविन्द्र सिंह संधा, कोषाध्यक्ष भजन सिंह, सहकोषाध्यक्ष कमलजीत सिंह धंजू, दरबार सेवादार राजेन्द्र सिंह खालसा, सुरजीत सिंह वजीतपुरिया, कुलदीप सिंह, पार्षद प्रेम मेघवाल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।