हनुमानगढ़। उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत के बनने पर बुधवार को उत्तराखंड विकास समिति हनुमानगढ़ द्वारा खुशी मनाई गई। इस मौके पर जंक्शन से बद्रीनाथ धर्मशाला में उत्तराखंड वासियों द्वारा पटाखे जलाकर एवं एक दूसरे को लड्डू खिलाकर व नाच गाकर खुशी जाहिर की। समिति संरक्षक हरीश चमोली ने बताया कि तेज सिंह रावत द्वारा ही हनुमानगढ़ बद्रीनाथ धर्मशाला मैं शिव मंदिर एवं हॉल का शिलान्यास तीर्थ सिंह रावत द्वारा ही किया गया था और दो बार उत्तराखंड विकास समिति हनुमानगढ़ के बुलावे पर आए थे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत से हनुमानगढ़ वासियों का विशेष नहीं है और तीर्थ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के साथ ही उत्तराखंड वासियों ने हर्षोल्लास से पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर उपाध्यक्ष हयात सिंह महराना, सचिव पूर्ण रौतेला, नंदा वल्लभ ,संजय रावत, धीरज नेगी, जशपाल सिंह नेगी, पंडित हरीश तिवाड़ी, पिंटू बीस्ट, भास्कर शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।