अपने जन्मदिन पर अपनाघर वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के साथ मनाया

0
100

हनुमानगढ़। बुजुर्गो की सेवा करने का सौभाग्य किस्मत वालों को मिलता है। इसी ध्यये से समाजिक कार्यकर्ता व विप्र युवा संघ के जिलाध्यक्ष सचिन कौशिक ने अपने जन्मदिन टाउन अपनाघर वृद्धाश्रम में बुजुर्गो के साथ मनाया और उनकी सेवा की। वृद्धाश्रम में पूरा दिन रहे सचिन कौशिक ने बुजुर्गो के स्वास्थय के बारे में जानकारी ली व उनकी आवश्यकता को समझते हुए तुरन्त प्रभाव से ऑक्सीजन जरनेटर मशीन उपलब्ध करवाई व उसकी देख रेख के लिए अपना घर वृद्धाश्रम कमेटी के सचिव पलि कालड़ा, संचालक केवल कृष्ण को सौंपी। सचिन कौशिक ने बताया कि बदलते मौसम के साथ बुजुर्गो को खासी, जुखाम, ऑक्सीजन लेवल घटने सहित अन्य समस्याओं को देखा जा रहा है और उक्त मशीन के माध्यम से बुजुर्गो को राहत मिलेगी।

उन्होने बताया कि भविष्य में अगर बुजुर्गो को किसी भी तरह की आवश्यकता होगी, उसे हल करवाया जायेगा। उन्होने बताया कि चिकित्सा विभाग से वार्ता कर सप्ताह के एक दिन वृद्धाश्रम में चिकित्सक द्वारा जांच करवाने के भी प्रयास किये जायेगे ताकि बुजुर्गो को किसी भी समस्या का सामाना न करना पड़े।  इस मौके पर , विशाल मुदगिल, आप से राजकुमार गर्ग,  आप से राजकुमार गर्ग, राजपाल सोखल, राजस्थान समाजिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम सिंह शेखावत, जिलाध्यक्ष पवन सारस्वत, प्रवीण कोटच, सुशील अरोड़ा, मन्नु सेतिया, हैप्पी सिंधी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।