मानवता भलाई कार्य कर मनाया डेरा सच्चा सौदा संस्थापक का जन्मदिवस

0
364

– टाउन में भण्डारा व नामचर्चा आयोजित, मानवता भलाई के कार्य लगातार जारी रखने का लिया संकल्प
हनुमानगढ़। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संस्थापक शाह मस्ताना महाराज के जन्मदिवस पर रविवार को टाउन के पब्लिक पार्क में भण्डारा व नामचर्चा का आयोजन किया गया। भण्डारे व नामचर्चा में हनुमानगढ़, पीलीबंगा, टिब्बी, सिलवाला और सादुलशहर ब्लॉक से हजारों की तादाद में साध-संगत उमड़ी। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित भण्डारे व नामचर्चा की समाप्ति तक पब्लिक पार्क में डेरा सेवादारों के आने का क्रम जारी रहा। पांचों ब्लॉकों से साध-संगत अपने वाहनों के अलावा बसों के जरिए नामचर्चा स्थल पर पहुंची। सुबह 11 बजे से ही साध-संगत नामचर्चा स्थल पर पहुंचनी शुरू हो गई। साध-संगत ने हाथ खड़े कर मानवता भलाई के कार्य लगातार जारी रखने का संकल्प दोहराया। नामचर्चा के अंत में जरूरतमंद परिवारों को राशन, गर्म स्वेटर व कम्बल वितरित किए गए। इससे पहले नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास गिरधारी इन्सां ने की। इसके बाद कविराजों ने विनती भजन के माध्यम से राम-नाम का गुणगान किया। डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख के वचनों को लाइव दिखाया गया। ब्लॉक के जिम्मेवारों ने साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के वचनों से अवगत करवाया। जिम्मेवारों ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने हमेशा इन्सानियत का पाठ पढ़ाया है। जिस पर चलते हुए आज भी साध-संगत दिन-रात मानवता भलाई के कार्यांे में लगी हुई है। आज भी वे अपने गुरु के अडोल आशिक हैं और हमारा दृढ़ विश्वास सदा अपने गुरु के प्रति बना रहेगा। साध-संगत अब दोगुनी रफ्तार के साथ मानवता भलाई के कार्य करेगी। नामचर्चा के अंत में दस मिनट तक सिमरन किया गया। इसके बाद डेरा सेवादारों की ओर से 21 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। 21 ही जरूरतमंद परिवारों को कम्बल बांटे गए जबकि 25 जरूरतमंद परिवारों को गर्म स्वेटर का वितरण किया गया। आशियाने के नीचे ही बैठकर साध-संगत ने लंगर ग्रहण किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।