एक पेड़ माँ के नाम से नंदघर पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया।

0
105

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत बालापुरा के गाँव मालीखेड़ा नंदघर पर महिला बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आयोजित हुई।जानकारी के अनुसार नंदघर परियोजना के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा में अनूठी पहल एक पेड़ माँ के नाम की शुरुआत करते हुए और लोगो को जागरूक करने के लिए व् सभी तक स्वच्छता संदेश पहुँचाने हेतु विद्यालय के सहयोग से गाँव में बच्चों और शिक्षकों सहित गाँव के लोगो के समक्ष नंदघर परिसर में छायादार व फूलो वाले वृक्षों को लगाया गया,पेड़ की सुरक्षा की जिम्मेदारी वार्ड पंच सहित स्थानीय शिक्षक और ग्राम वासियो को दी गई,इस कार्यक्रम में कचरा निष्पादन और स्वच्छता,साफ़-सफ़ाई को लेकर जागरूकता कार्यक्रम हुआ साथ ही सभी बच्चो और अध्यापकों को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई इस मौके पर जतन संस्था से कलस्टर सुपरवाइज़र युवराज रेगर,नंदघर कार्यकर्ता ममता माली,विधालय स्टाफ़ और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।