वृद्धाश्रम में बुजुर्गो को गर्म वस्त्र वितरिण कर मनाया जन्मदिन

0
641

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद ने हनुमानगढ़ स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में गुरूवार को रिडकोर अधिकारी राजेंद्र लिंबा का जन्मदिन परिवार व वृद्धजनों के साथ मनाया। इस मौक़े पर समारोह अध्यक्ष जलदाय विभाग के एसई मनोज कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि जलदाय विभाग के एक्सईएन दिनेश कूकना, सीआई इन्द्र मीना, एईएन मनिंदर गोदारा, गोलुवाला एसएचओ ओम जांगिड, सुरेशिया चौकी इंचार्ज भूपसिंह व राजेन्द्र लिंबा के पिताजी देवीलाल लिंबा व अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस मोके पर राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष व संभागीय प्रभारी प्रवीण जैन, जिलासचिव रामकरण वर्मा, जिला प्रचारमंत्री लवदीप सिंह, ज़िला प्रवक्ता सचिन त्यागी, गोलुवला अध्य्क्ष ख़ुशविंदर सिंह बराड़, उपाध्य्क्ष महेन्द्र सूथार, संयुक्त सचिव सुरेंदर तिवाडी , रमेश सूखीजा, जगजीत सिंह टोनी(टाउन गुरुद्वारा अध्यक्ष), संदीप सोनी, रामलाल काँवलिया, पवन ओझा व अन्य सदस्य मोजुद रहे। लोहड़ी के अवसर पर प्रसिद्ध गायकार गिरिराज शर्मा, पाली सरां, जावेद ,किशोरी व गुरचरन घारु जी ने लोहड़ी संबंधित पारम्परिक गीतों प्रस्तुतियाँ देकर सभी का दिल जीत लिया। परिषद द्वारा सभी बुजुर्गों को गर्म टोपियाँ व लोहरी के पावन त्योंहर पर सभी बुजुर्गों को खाने के लिए तिल के लड्डू व अन्य खाने का समान दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।