जरूरतमंद बच्चो को पाठ्य सामग्री व मिठाई वितरित कर मनाया जन्मदिवस

0
281
अभिवावकों से बच्चो को शिक्षा से जोड़ समाज के उत्थान के किया आह्वान

हनुमानगढ़। राष्ठीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बाबूलाल लहरी ने अपना जन्मदिवस सोमवार को झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले बच्चो के साथ मनाया।बाबूलाल लहरी ने बच्चो को पाठ्य सामग्री भेंट कर व मिठाई वितरित कड़ते हुए शिक्षित होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान किया।बाबुलाल लहरी ने बताया कि इस बार जन्मदिवस घर और न बनाते हुए जरूरतमंद बच्चो के साथ मनाने का निर्णय लेते हुए बच्चो के अभिवावकों से बच्चो का आवश्यक रूप से शिक्षा से जोड़ने का आह्वान किया गया है जिससे कि अन्तिम पंक्ति में बैठे झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले बच्चो को शिक्षा से जो ड़ते हुए  उक्त समाज के लोगो को समाज के उत्थान के लिये प्रेरित किया जा सके।इस दौरान बाबूलाल लहरी,मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विनय सागर जावा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठेकेदार राजकुमार आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।