लोगों को कंबल बांटकर व वैक्सीनेशन कैंप लगाकर मनाया जन्मदिन

0
436

सूरज, सीतापुर-राजधानी लखनऊ के सहयोग विकास समिति के अध्यक्ष धीरज गिहार जी ने अपना जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया है जबकि जन्मदिन पर अक्सर लोग अच्छे आलीशान होटलों व प्रतिष्ठानों में केक काटकर मनाते हैं वही सहयोग विकास समिति के अध्यक्ष धीरज गिहार ने वैक्सीनेशन कैंप लगाकर व अपने मित्रों के साथ जाकर के गरीब आदिवासी बस्ती पहुंचकर अपना जन्मदिन गरीबों को गर्म कंबल बांटकर मनाया।। सहयोग विकास समिति द्वारा प्रदेश अध्यक्ष धीरज गिहार जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर वैक्सीनेशन कैम्प सेक्टर 8, इस्माईल गंज इंदिरा नगर में आयोजित किया गया, इस अवसर पर सैकड़ों लोगों को वैक्सीन लगाईं गई।

वही सहयोग विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष धीरज गिहार जी ने कहां की गरीबों के बीच पहुंच कर मुझे जो एहसास हुआ जिससे लगा कि यह मेरे लिए आदिवासी बस्ती नहीं ईश्वरी है जहां मुझे आत्मीयता की बरसात मिली जो किसी स्वर्ग से बढ़कर है और हृदय से लगाकर दुआएं मिली जो मेरे लिए अमूल्य निधि से कम नहीं फिर इस ईश्वरी बस्ती के चरणों में कौन अपना जन्मदिन नहीं मनाएगा ,वही इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक नितिन चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, संरक्षक सुरेंद्र कुमार सैनी, प्रदेश संयोजक शरद मेहरोत्रा, सुनील रावत प्रदेश महासचिव, रमेश चन्द्र सोनकर, रिंकी शर्मा प्रदेश संगठन सचिव महिला प्रकोष्ठ, सुनीता यादव,मो शमशुद्दीन शारिक नगर अध्यक्ष आदि विशिष्ट अतिथि और पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वंदना गिहार प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पार्षद प्रत्याशी द्वारा जरूरत मंदो को कम्बलो का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।