डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी

0
55
हनुमानगढ़। टाउन के रामशरणम आश्रम में भाजपा टाउन नगरमण्डल, भाजपा टाउन देहात मंडल सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को हिंदूवादी नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी। समारोह में उपस्थितजनों ने जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, मण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर इतिहास रच दिया है। जिस कश्मीर के लिए डॉ. मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया, वहां से धारा 370 एवं 53 ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतेहासिक कार्य कर दिखाया है। प्रधानमंत्री की बदौलत आज देश में एक विधान एक निशान एवं एक प्रधान की परिकल्पना का सपना साकार हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम कर बलिदान दिवस के रूप में पुण्यतिथि मनाते हुए रिक्त पड़े स्थान पर पौधारोपण करने की शपथ ली।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा व महेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ता व आमजन खाली व रिक्त पड़े स्थान पर पौधारोपण करें। आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए पौधारोपण करने के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भागीरथ सुथार, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शैरी दंदीवाल, मण्डल महामंत्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, राम कुक्कड़, इन्द्र निनानियां, उपाध्यक्ष अशोक जुनेजा, राजपाल सोनी,  टाउन देहात मण्डल महामंत्री राजेश जिनागल, दयाराम शर्मा, मंत्री नरेश जयसिंह गेदर, पलविंदर सिंह, बलबीर सिंह,  नरेन्द्र शर्मा, कुलवंत वर्मा, महेश वर्मा, संदीप विर्क, हरीश वर्मा, अमन वर्मा, संदीप छाबड़ा, अमीचंद सारस्वा, संदीप बरववड़ सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।