पालिका सभागार में शपथ लेकर आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया

0
148

संवादाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के नगर पालिका सभागार में रविवार को प्रातः 11बजे महात्मा गांधी जीवन दर्शन के तत्वावधान में नगरपालिका शाहपुरा के सभागार में आतंकवाद विरोधी दिवस उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा के मुख्य आतिथ्य और अधिशासी अधिकारी भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक अविनाश शर्मा, सहसंयोजक प्रियेश सिंह यदुवंशी, मोहन गुर्जर रहे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए अविनाश शर्मा ने बताया कि आज ही के दिन 32 साल पहले एक आंतकी हमले में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद वी.पी. सिंह सरकार ने 21 मई को एंटी-टेररिज्म डे के रूप में मनाने का फैसला किया. इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में आतंकवाद को खत्म करने की शपथ ली जाती है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।