प्रवर्तक मदन मुनि महाराज का 69 दीक्षा दिवस मनाया

0
681

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद विरक्ति, संयम और विवेक दुर्गति से बचने के मार्ग है, भोगों से विरक्ति तथा परिग्रह का त्याग ही बंधन से मुक्ति दिलाता है। लोभ कभी भी लोभ से शांत नही होता अलोभ से शांत होता है।कपिल मुनि स्वयं निर्ग्रन्थ मुनि बन गए एवं श्रावस्ती और राजगृही के बीच जंगलों में 500 चोरों को उपदेश दिया जिससे चोर भी सब मुनि बनकर अपने जीवन को परिवर्तित कर दिया। उक्त विचार तपाचार्य साध्वी जयमाला की सुशिष्या साध्वी चंदनबाला ने महावीर भवन में आयोजित धर्मसभा में भगवान महावीर की अंतिम वाणी उत्तराध्ययन सूत्र का वाचन करते हुए कही। महावीर भवन में आज प्रवर्तक मदन मुनि जी महाराज का 69 वा दीक्षा दिवस तप, त्याग एवं जाप के साथ मनाया गया साध्वी ने कहा कि जो जीवों की हिंसा नही करता वह समित सम्यक प्रवर्ति वाला कहा जाता है, अर्थात उसके जीवन मे से पाप कर्म वैसे ही निकल जाता है जैसे ऊंचे स्थान से जल निकलता है। इन्द्रिया क्षणिक है, इंद्रियों के विषय क्षणिक है, इंद्रियों से मिलने वाला सुख भी क्षणिक है, इन क्षणिक सुखों के प्रलोभनों को इनके भविष्य में होने वाले विकृत परिणामो को साधक कभी भूले नही, ऐसा न हो कि भ्रांतिवश साधक थोड़े से के लिए अपनी कोई बड़ी हानि कर ले। साध्वी ने कहा कि भगवान महावीर की वाणी को अच्छी तरह जांच, परख कर ही गौतम स्वामी ने भगवान महावीर पर विश्वास किया था। गौतम स्वामी का महावीर के प्रति परम अनुराग था, उनका ज्ञान अनुपम था, उनका संयम श्रेष्ठ था, दीप्तिमान सहज तपस्वी जीवन था, सरल और सरस अंतःकरण के धनी थे श्रेष्ठता के किसी भी स्तर पर कम नही थे फिर भी भगवान महावीर ने 36 बार क्षण मात्र का भी प्रमाद न करने के लिए कहा है। जैसे समय बीतने पर वृक्ष का सुखा हुआ सफेद पता गिर जाता है उसी प्रकार मनुष्य का जीवन है। अतः क्षण मात्र का भी प्रमाद मत करो। धर्मसभा में साध्वी आनंद प्रभा, साध्वी डॉ चन्द्र प्रभा, साध्वी विनितरूप प्रज्ञा ने प्रवर्तक मदन मुनि के दीक्षा दिवस पर उनके गुणगान किये एवं सभी भक्तों ने जाप किया। बाहर से आने वाले श्रीसंघो का स्थानीय संघ ने शब्दो से स्वागत किया। हर रविवार को आयोजित होने वाला नवकार महामन्त्र का सामूहिक जाप 31 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे महावीर भवन में आयोजित होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।