श्री हनुमान मन्दिर का 21 वां स्थापना दिवस मनाया

0
255
हनुमानगढ़। टाऊन के राजाकोठी के सामने स्थित श्री हनुमान मन्दिर का 21 वां स्थापना दिवस बड़ी श्रद्वा,विश्वास व सोसन डिसटेंस की पालना करते हुए मनाया । मन्दिर समिति के पांच सदस्यो द्वारा श्री रामचरित्र मानस रामायण का  पाठ व हनूमान चालिसा कर स्थापना दिवस मनाया । समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने बताया विश्व में फेली वैश्विक महामारी के चलते लोक डाउन के तहत जिला प्रसाशन की एडवाईजरी की पालना करते हुए पहले मन्दिर को धोकर,सैनेटाईज किया गया उस के बाद पंन्डित दीपा राम शर्मा व समिति के करणी सिंह,विनोद सिंह सपािवार, आेम प्रकाश शर्मा,सावंरमल शर्मा, अश्वनी बंसल,भगवान सिंह ने हनुमान चालिसा का पाठ किया व हनुमान जी से प्रार्थना कि, की विश्व में जो महामारी फैली है उस से सभी को बचाये व क्षेत्र को खुशहाल व स्मृद्व बनाये ।  अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने बताया हनुमान जी कृपा सब पर बनी रहे । पाठ से पूर्व हवन यज्ञ कर पूर्णाहुति दि गई , बाद आरती कि गई । मन्दिर समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने बताया यह मन्दिर बहुत पुराना है मन्दिर के नाम पर एक छोटा सा मन्दिर (गुमटी) में  पुजा अर्चना करते थे लेकिन 2001 में वार्ड वासीयों व जन सहयोग से 5 मई 2001 में इस मन्दिर का जीर्णोद्वार कर मन्दिर में बड़ी हनुमानजी कि मूर्ति की स्थापना करवाई उसके बाद शिव परिवार व अन्य मूर्ति कि विधिवत रूप से स्थापना करवाई तब से लेकर इस मन्दिर का स्थापना दिवस 5 मई को मनाया जा रहा है । हर वर्ष स्थापना दिवस पर भारी भीड़ होती हे लेकिन इस बार लॉक डाउन के कारण पॉच सदस्यो द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।