-घग्घर पुल पर हाईमास्क लाईट का शुभारम्भ
हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा टाउन जंक्षन मार्ग स्थित घगघर पुल पर शहर को जगमग करने के उद्देष्य से हाईमास्क लाईट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद कौर सिंह खोसा, पार्षद अर्चित अग्रवाल, पार्षद शेरसिंह ढिल्लो, आषु दादरी, सुमित गर्ग द्वारा किया गया। नगरपरिषद सभापति गणेषराज बंसल ने बताया कि शहर को सुसज्जित करने की श्रृंखला में प्रथम चरण में हाई मास्क लाईट, द्वितीय चरण में आधुनिक रोड़ लाईट लगवाई गई है। उन्होने बताया कि अब अगले चरण में शहर को सीसीटीवी युक्त करने का प्रोजेक्ट है। जिससे कि शहर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी और अपराधियों में भय का माहौल बना रहेगा। उपसभापति अनिल खिचड़ व निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि विधायक चैधरी विनोद कुमार व सभापति गणेषराज बंसल के प्रयासों से शहर का निरन्तर विकास करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि नगरपरिषद ने सभापति गणेषराज बंसल के नेतृत्व में एक वर्ष में विकास के बड़े आयात धरातल पर स्थापित किये है और आगामी चार वर्षो में ऐसे अनेकों प्रोजेक्ट और है जिनकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है जिन्हे जल्द ही शुरू किया जायेगा।
हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा टाउन जंक्षन मार्ग स्थित घगघर पुल पर शहर को जगमग करने के उद्देष्य से हाईमास्क लाईट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद कौर सिंह खोसा, पार्षद अर्चित अग्रवाल, पार्षद शेरसिंह ढिल्लो, आषु दादरी, सुमित गर्ग द्वारा किया गया। नगरपरिषद सभापति गणेषराज बंसल ने बताया कि शहर को सुसज्जित करने की श्रृंखला में प्रथम चरण में हाई मास्क लाईट, द्वितीय चरण में आधुनिक रोड़ लाईट लगवाई गई है। उन्होने बताया कि अब अगले चरण में शहर को सीसीटीवी युक्त करने का प्रोजेक्ट है। जिससे कि शहर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी और अपराधियों में भय का माहौल बना रहेगा। उपसभापति अनिल खिचड़ व निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि विधायक चैधरी विनोद कुमार व सभापति गणेषराज बंसल के प्रयासों से शहर का निरन्तर विकास करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि नगरपरिषद ने सभापति गणेषराज बंसल के नेतृत्व में एक वर्ष में विकास के बड़े आयात धरातल पर स्थापित किये है और आगामी चार वर्षो में ऐसे अनेकों प्रोजेक्ट और है जिनकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है जिन्हे जल्द ही शुरू किया जायेगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।