सीसीबी बैंक की शाखा नए स्थान पर स्थानांतरित

0
344

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा द सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक की बालाजी की छतरी पर स्थित शाखा शुक्रवार से ही नए भवन में स्थानांतरित हो गई है। शाखा प्रबंधक रामपाल बिरला ने बताया कि शाखा महलों के चौक में चलने वाली क्रय विक्रय सहकारी समिति परिसर में नए स्थान पर स्थानांतरित हो गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार से ही उपभोक्ताओं को सभी बैंकिंग लेन देन व अन्य गतिविधियां नए स्थान पर ही प्राप्त होगी। उपभोक्ताओं को ज्यादा खुला स्थान, पार्किंग व अन्य सुविधाएं प्राप्त हो पाएगी। इस दौरान राज्य तैराकी संघ अध्यक्ष अनिल व्यास, पूर्व सरपंच अशोक भारद्वाज भी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।