सीबीएसई परीक्षा मामला- अभिभावकों ने लगाया विद्यालय पर पक्षपात का आरोप

0
294
विद्यालय प्रबंधक बोला – सीबीएसई के कम्प्यूटर ने अपने फार्मूले के हिसाब से घटा-बढ़ा दिये अंक
हनुमानगढ़। सीबीएसई का परीक्षा परिणाम धोषित हो चुका है विद्यालय द्वारा भेजे गये अंकों के आधार पर शत प्रतिशत बच्चे अव्वल स्थान पर आये है, परन्तु यही कुछ अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए पक्षपात करने का आरोप लगाया है। ऐसा एक मामला जंक्शन रीको स्थित विरासत विद्यापीठ स्कूल का सामने आया है। यहां अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर पक्षपात करते हुए अपने रिश्तेदारों के कक्षा 10 व 11 में कम अंक आने पर भी 12 वीं की परीक्षा में अधिक अंक भेजे है। अभिभावक शिक्षाविद् राज तिवाड़ी ने बताया कि मेरी बेटी कक्षा 12 वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा है। कक्षा 10 वीं 92 प्रतिशत अंक आने पर भी कक्षा 12 वीं कोरोनाकाल के चलते विद्यालय ने अंक भेजने थे जो कि पक्षपात करते हुए कम अंक भेजे गये है। उन्होने बताया कि विद्यालय सत्र में किसी विषय पर विद्यालय प्रबंधन समिति से बोलचाल हुई थी जिसका द्वेष रखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने उनकी बेटी के अंक कम भेजे। ऐसे ही अनेकों अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए पक्षपात करने का आरोप लगाया है। अभिभावक ललित सोनी ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा कम अंक भेजे जाने की वजह से उनके बेटे के जितनी उम्मीद थी उस बराबर अंक नही आये जिसके कारण बच्चे पर मानसिक दबाव बना हुआ है। बच्चे ने न तो ठीक ढंग से खाना खा रहा है और न ही बात कर रहा है। अभिभावकों ने उक्त संबंध में जिला कलक्टर को भी ज्ञापन सौपा है साथ ही विद्यालय प्रबंधन को भी ज्ञापन सौपकर परिणाम में सुधार करवाकर पुनः परिणाम जारी करनेकी मांग की है। राज तिवाड़ी ने बताया कि कोरोना काल के चलते प्रतिभावान बच्चे विद्यालय प्रबंधन की द्वेष भावना के कारण पिछड़ते जा रहे है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में भी गुरु को निष्पक्ष रहने की सलाह दी गई है परन्तु इनका धर्म भी इनकी द्वेष भावना खा चुकी है। विद्यालय प्रबंधकों ने बताया कि हमारे द्वारा कोई पक्षपात नही किया गया और मॉक्स कम हुए है । सीबीएसई का यह मशीन मेड फार्मूला है और इससे बच्चों की परफॉर्मेंस का पता नहीं चल पाता है। स्कूलों ने जो अंक भेजे थे, उन्हें सीबीएसई के कम्प्यूटर ने अपने फार्मूले के हिसाब से घटा-बढ़ा दिया है। इससे कुछ के अंक कम हो गए है और कुछ के बढ़ गए है। इस मौके पर कनिष्का के पिता राज तिवाड़ी, हरित के पिता ललित सोनी , अनुषा के पिता अजय अरोड़ा , अनुराग के पिता रामस्वरूप नंदेवाल, हर्षित के पिता महेंद्र मदान सहित अन्य अभिभावक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।