बढ़ती ही जा रही हैं लालू परिवार की मुश्किलें, जानें क्या मामला

0
377

पटना: लालू और उनके परिवार का पहले ही घोटालों ने जीना दुश्वार कर था कि नीतिश कुमार का साथ और छूट गया। एक तरह से देखा जाए तो लालू परिवार पूरे तरीके से बेदखल हो चुका है, लेकिन फिर भी लालू कहते हुए थकते नहीं है कि इस मौजूदा सरकार को हटा कर रहूंगा। खैर आपको बता दें, शुक्रवार को सीबीआई ने तेजस्वी यादव से भ्रष्टाचार के चलते करीब सात घंटे पूछताछ की। तेजस्वी पर पिता के रेल मंत्री रहते आईआरसीटीसी के दो होटलों के ठेके में धांधली का आरोप है।

इस मामले में लालू बीते गुरुवार को पांच जांच एजेंसियों के सामने पेश हुए थे। उन्हीं की तरह तेजस्वी भी सुबह 11 बजे कोर्ट पहुंच गए थे। इस पहले इनकम टैक्स डिपार्टेमेंट ने भी पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी और उनकी बेटी हेमा यादव को तोहफे में मिली जमीन को 90 दिन के लिए अस्थाई रूप से जब्त कर लिया है। लालू परिवार इससे अब जमीन नहीं बेच पाएगा।

राबड़ी देवी को फुलवारी शरीफ मौजा के सगुना में 2.5 डिसमिल जमीन उनके विधान परिषद के चपरासी ललन चौधरी ने दान में दी थी। ललन चौधरी लालू यादव के घर काम भी करते थे। मामले में चौधरी का कहना है कि उन्होंने ये जमीन एक किसान से करीब तीस लाख रुपए में खरीदी थी। इस मामले में सीबीआई चौधरी से पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

चौधरी ने कथित तौर पर 62 लाख रुपए में खरीदी 7.5 डिसिमल जमीन लालू की बेटी हेमा यादव को दी थी। स्पष्ट है कि ललन चौधरी की आय किसी भी स्त्रोत से इतनी नहीं है कि वो इस तरह की संपत्तियां खरीद कर लालू यादव के परिवार को दान करें।

गौरतलब है कि इस मामले को मौजूदा उप मुख्यमंत्री और उस समय विपक्ष के नेता रहे सुशील मोदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उजागर किया था। इसके अनुसार लालू के गोशाला में काम करने वाले ललन चौधरी ने ढाई डेसिमल जमीन 30 लाख रुपये में खरीद कर राबड़ी देवी को दान में दे दी थी। उसका कहना था कि वह उन्हें अपनी बहन मानता है, लेकिन पूछताछ में वह अपनी आमदनी का स्रोत नहीं बता पाया। इसी तरह हृदयानंद चौधरी ने 7.5 डेसिमल जमीन 60 लाख रुपये में खरीदी, लेकिन वह भी अपनी आय का स्रोत बताने में विफल रहा।

बता दें अभी तक आयकर विभाग लालू परिवार की दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलनी में स्थित एक कोठी के अलावा पटना में मॉल की उनकी जमीन जब्त कर चुकी हैं। इसके अलावा मीसा भारती के नाम से एक फॉर्म हाउस भी जब्त हो चुका है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का पेट्रोल पंप भी जब्त किया जा चुका है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)