शाहपुरा में जेसीबी मशीन से मुख्य मार्गों पर किये खड्डे बने हादसे का सबब

207

त्रिमूर्ति चौराहे पर खड्डे में गिरा सब्जी ठेला, महिला हुई घायल

भीलवाड़ा। शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में त्रिमूर्ति चौराहा, सदर बाजार व दिलखुशाल बाग में मंगलवार को मध्य रात्रि में किये गये खड्डे आम अवाम के लिए जानलेवा साबित हो रहे है। इन खड्डों को क्यों खोदा गया है किसी को पता नहीं चल रहा है। जगह जगह जेसीबी मशीन से किये गये खड्डों में बुधवार देर सांय एक सब्जी ठेला त्रिमूर्ति चौराहे पर उलट जाने से महिला सब्जी विक्रेता घायल हो गई जिसे राह चलते लोगों ने उठाया परंतु ठेला उलट जाने से बिखरी सब्जी को लेकर महिला रोने लगी तथा पालिका प्रशासन को कोसने लगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप