कैच द रेन-जल जागरूकता अभियान का पोस्टर विमोचन

0
206

संवाददाता भीलवाड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय जल मिशन द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन ‘कैच द रेन‘ के तहत जल अभियान का शुभारंभ 21 दिसंबर को भारत भर में किया गया था इसी अभियान की निरंतरता में नेहरू युवा केंद्र द्वारा कैच द रेन प्रोजेक्ट का जिला स्तर पर 9 जनवरी को शुभारंभ किया गया। इस अभियान के पोस्टर का लोकार्पण प्रषिक्षु आईएएस सुश्री स्नेहल धायगुडे द्वारा किया गया। जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि तथ्यों के अनुसार हमारे देश में भरपूर वर्षा होने के बावजूद हम सिर्फ 8 फीसदी वर्षा जल ही जल रक्षित कर पाते हैं, उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक व युवा मंडल के सदस्यों को प्रकृति द्वारा प्रदत अनमोल उपहार वर्षा जल के संरक्षण एवं जल के उपयोग का महत्व बताते हुए भीलवाड़ा जिले के सभी पंचायत समितियों में जल संरक्षण संबंधी जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं को यह भी प्रेरणा दी कि वे वेबीनार और सोशल मीडिया के माध्यम से समाज को अधिक से अधिक प्रेरित करें ताकि देश में जल का सदुपयोग हो सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।