Cashless हुए Sex Racket, कास्टिंग एजेंसी के नाम से बैंकों में खाते

0
778

मुंबई: नोटबंदी के बाद से जहां काले धन रखने वालों के होश उड़ा दिए हैं। वहीं, सेक्स रैकेट चलाने वालों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नया तरीका निकाल लिया है। आयकर विभाग और पुलिस को चकमा देने के लिए अब ये कोडवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं पेमेंट के लिए कैशलेस और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, यहां के दलाल बंद हो चुके और 1000 के नोट अब भी स्वीकार कर रहे हैं।

सेक्स रैकेट चलाने वाले लोग अलग-अलग वेबसाइट्स के जरिए इस बात का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं कि वे खूबसूरत लड़की उपलब्ध कराने के लिए वे 500 और 1000 के बंद हो चुके नोट स्वीकार करते हैं। खास बात यह है कि पूरा धंधा फिल्मों में ऑडिशन और सर्विस के नाम पर चलाया जा रहा है।
फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर बुलाते हैं लड़कियों को
जब से सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया है, तब से देह व्यापार का धंधा लगभग बंद हो गया है। इस धंधे से जुड़े लोग चाहकर भी अपना काला धन सफेद नहीं कर सकते। इससे जुड़े ज्यादातर लोग वो हैं, जो लड़कियों को फिल्मों में काम के बहाने मुंबई बुलाते हैं और फिर उन्हें सेक्स रैकेट में धकेल देते हैं। बात लड़कियों की करें तो मुंबई की चकाचौंध में अंधी हो चुकीं कई लड़कियां अपनी महंगी जरूरतों को पूरा करने के लिए आसानी से इस धंधे को अपना लेती हैं।
कास्टिंग एजेंसी के नाम से बैंकों में खाते
नोटबंदी के बावजूद कुछ जगह 500 और 1000 के नोट मान्य हैं। इसके लिए बाकायदा वेबसाइट्स पर स्लोगन लगा रखा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक संपर्क में आ सकें। इस धंधे से जुड़े कॉर्डिनेटर स्मिथ (बदला हुआ नाम) की मानें तो वेबसाइट्स के जरिए उन्हें पता चल जाता है कि लॉयल ग्राहक कौन है। फिर वे उसे फोन पर संपर्क करते हैं और बताते हैं कि उन्हें पैसे कैसे चाहिए। इसके लिए कास्टिंग एजेंसी के नाम पर बैंकों में अकाउंट खोले गए हैं। कार्ड स्वेप करने के लिए मशीने भी लेकर रखी हैं। ताकि पेमेंट में कोई दिक्कत न हो।
ये भी पढ़े: