शाहपुरा में पुनः केस बढे, प्रशासन ने की सख्ती,कोरोना के प्रति जागरुकता रैली का आयोजन किया

307

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा में विगत दो सप्ताह में एक सौ से ज्यादा मामले बढ़ने के बाद प्रशासन ने एक बार पुनः सख्त कदम उठाना प्रारंभ कर दिया है। विदित है कि गुरुवार को आई सूची में शाहपुरा क्षेत्र में 33 मामले एक साथ आए थे। जिसके बाद एक बारगी तो प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए।लोगों की घोर लापरवाही सामने आई है। बाजारों में कई संक्रमित व्यक्तियों व उनके परिजनों ने दुकाने खोल रखी है। पर्याप्त मोनिटरिंग नही होने की वजह से ऐसे दुकानदारों ने कई लोगों तक संक्रमण फैला दिया और जिले में मुख्यालय के बाद पिछले 3 दिनों से मुख्यालय के बाद सबसे ज्यादा मामले शाहपुरा में ही आ रहे हैं।प्रशासन ने इस पर सख्त कदम उठाते हुए उपखंड अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को कस्बे के बाजारों में बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान बनाए। वही पालिका के द्वारा अधिशासी अधिकारी जितेंद्र चौधरी की अगुवाई में महलों के चौक से जागरूकता रैली निकाली जिसमें पूर्व पार्षद नरेश व्यास तथा दीपक पारीक ने बाजार में जगह-जगह लोगों को मास्क बांटे। प्रशासन ने कडा रुख अपनाते हुए उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह ने शाहपुरा मे कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिना मास्क के निकलने वाले व्यक्तियो के चालान बनाने के आदेश दिये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।