हनुमानगढ़। नगरपरिषद की सरकारी भूमि पर लगातार हो रहे अवैध कब्जों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पार्षदों ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़ के नेतृत्व में पार्षदों ने नगरपरिषद की लापरवाही पर भी सवाल उठाए।
ज्ञापन में निवर्तमान पार्षद विकास पाल रांगेरा ने आरोप लगाया कि सुरेशिया क्षेत्र में नगरपरिषद की खाली पड़ी जमीन पर भूमाफिया लगातार कब्जा कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने 17 फरवरी 2025 को नगरपरिषद आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर अवगत करवाया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रांगेरा ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वे बिना किसी डर के सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण कर रहे हैं।
पार्षदों ने मांग की कि प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए और भूमाफियाओं द्वारा किए गए सभी अवैध कब्जे तुरंत हटवाए जाएं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगरपरिषद के अधिकारियों की मिलीभगत के बिना इस तरह के कब्जे संभव नहीं हैं।
पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़ ने कहा कि शहर की विकास योजनाओं में बाधा डालने वाले ऐसे अवैध कब्जों को जल्द से जल्द हटाना आवश्यक है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन करने को मजबूर होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़, सेवादल जिलाध्यक्ष अश्वनी पारीक, पार्षद विकास रांगेरा, सुनील लोहिया, कुलदीप, विजय अमलानी, बंशी खन्ना सहित पार्षदों ने भी नगरपरिषद की निष्क्रियता की आलोचना की और कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे से न केवल शहर का सौंदर्य बिगड़ रहा है, बल्कि विकास कार्यों में भी बाधा आ रही है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।