शाहपुरा क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला,उपभोक्ता शाहपुरा में जयपुर एटीएम से 24 हजार 500 निकाले

0
327

संवाददाता भीलवाड़ा। एटीएम या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में ठगी का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।क्षेत्र के खामोर में रहने वाले शंकर सुथार ने 11 जनवरी को शाहपुरा एसबीआई एटीएम से 3000 हजार रूपए निकलवाए अगले ही दिन 12 जनवरी को खाते से 24 हजार 500 रुपए निकालने का संदेश मोबाइल पर मिला।जिसे पढ़ कर उसके होश उड़ गए। शंकर सुथार के अनुसार 11 जनवरी को पैसे निकालकर अपने घर चला गया और 12 जनवरी को अचानक उनके खाते से 24 हजार 500 रुपये कट जाने का मोबाइल पर मैसेज आया।फिर उन्हें ठगी का अंदेशा हुआ।उन्होंने बैंक में जानकारी की तो पता चला कि उनके खाते से तीन बार में कुल 24 हजार 500 रुपए निकाले गए। 12 जनवरी को सुबह उपभोक्ता के खाते से तीन ट्रांजेक्शन में 10 हजार,10 हजार 23 ओर 4 हजार 500 रुपए निकाले गए। उपभोक्ता ने बैंक में संपर्क किया तो जानकारी मिली कि जयपुर के जवाहर नगर एटीएम से पैसे निकाले गए। मामले को लेकर उपभोक्ता ने शाहपुरा पुलिस रिपोर्ट दी। जबकि थानाधिकारी हरिराम वर्मा के अनुसार इस प्रकार के मामले की किसी भी उपभोक्ता की शिकायत या रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।