हनुमानगढ़। जिले की गोलूवाला पुलिस थानाधिकारी व स्टाफ के खिलाफ मारपीट करने व अवैध हिरासत में रखकर भद्दी गालियां देने का मामला सामने आया है। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सहसयोजक आशीष पारीक के नेतृत्व में पीड़ितों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में थानाप्रभारी से लेकर कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है। पीड़ित विनोद कुमार ने ज्ञापन में बताया कि वो खेती व पेट्रोल पम्प पर काम करता है। वहीं शंकरलाल सिलाई का कार्य तो पवन कुमार आटा चक्की का कार्य करता है। तीनो पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि वो हिन्दू धार्मिक विचाराधारा के होने के कारण जीवों की रक्षा व गौरक्षक के रूप में जाने जाते हैं। विनोद, शंकरलाल और पवन कुमार ने बताया कि 12 दिसम्बर की रात्रि को 9 बजकर 50 मिनट पर फोन पर एक सूचना मिली कि लाल रंग का ट्रक जो बहुत तेजी व लापरवाही से चल रहा है जिस पर अवैध रूप से गौवंश ढोया जा रहा है। इसी सूचना पर जब उन्हें ट्रक दिखा तो वो तेज भागता हुआ उनकी कार पर चढ़ा देता लेकिन वो किसी तरह बचे और थाने के आगे जाकर शोर मचाकर नाकाबन्दी करवाई। एक ट्रक नाकाबंदी होने के कारण रूका जिसको गोलूवाला थाना के कर्मचारी बिना कोई कार्यवाही व सीज किये छोड़ दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।