कारपेट संड़क का कार्य का शुभारम्भ

0
376

हनुमानगढ़ । टा. के वार्ड नंबर 20 में आर्दश विद्या मन्दिर स्‍कुल के पीछे कारपेट सड़क के कार्य का शुभारंभ सोमवार को जिला नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल,निर्माण समिति के अध्‍यक्ष सुमित रिणवां एवं पार्षद पुजा बिल्लू सैन ने सयुक्‍त रूप से किया । पार्षद प्रतिनिधि बिल्‍लू सैन ने  बताया कि पिछले लम्‍बे समय से बार्उपासीयो कि मांग को देखते हुए वार्ड में 500 मीटर लम्‍बी कारपेट का निर्माण करवाया जा रहा है जिसका आज सभापति द्वारा शुभारम्‍भ किया गया है द्य इस संड़क पर लगभग 14 लॉख रूपये कि लागत आयेगी । सभापति ने बताया शहर के प्रत्‍येक वार्ड में समान रूप से विकास कार्य करवाये जा रहे है । शहर के विकास कार्यो के लिये धन  कि कमी नही आने दी जायेगी और वार्ड में विकास के साथ-साथ सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के विकास के लिये अनेको नये प्रोजेक्ट तैयार हैं जिसे मूल रूप देना बाकी है। नगर परिषद द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य प्रत्येक चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे आपराधिक घटनाओं में भी कमी आएगी। पार्षद पुजा बिल्‍लू सैन ने बजाया नगर परिषद द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए सभापति एवं नगर परिषद बोर्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद विनोद तलवाडि़या,किशाेरी स्‍वामी,मिस्‍त्री प्‍यारा सिंह शिशूपाल यादव,राम कुमार स्‍वामी,क़़ृष्‍ण स्‍वामी,प्रेम कुमार,दीनदयाल ,कृष्‍ण चॉण्‍डक,सुभाष गुप्‍ता, हरजीद्र सेठी,जीवन सिंह वर्क मिस्‍त्री सहित अन्य वार्ड वासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।