सावधान! दुबारा लग सकता है लॉकडाउन

278

नई दिल्ली। कोरोना महामारी को देख दिल्ली सरकार ने चिंता जाहिर करते हुए फिर से लॉकडाउन की नई गाईडलाइन जारी की है। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर बाजारों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। उन्होनें कहा कि पिछले दिनों जब कोरोना मरीजों में सुधार हुआ था तो उन्होंने कोरोना गाइडलाइन में कुछ छुट दी थी। परंतु अब फिर से भयावह आंकड़ा सामने आ रहा है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए यदि आवश्यकता हुई तो फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के अवसर पर लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जिससे कोविड संक्रमण तेजी से फैला और भयानक परिणाम हमारे सामने हैं। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना से बचाव पर जोर दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।