हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय कैंडल मेकिंग प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुदेशक मुकेश भानूशाली और अनुदेशक अनिल सिंह राठौड़ ने की।
प्रशिक्षण में 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और सफलतापूर्वक कैंडल मेकिंग के विभिन्न पहलुओं को सीखा। प्रशिक्षण का संचालन अनुभवी प्रशिक्षक शिवकुमार गर्ग द्वारा किया गया, जिन्होंने 10 दिनों तक प्रतिभागियों को कैंडल निर्माण की प्रक्रिया, डिज़ाइन और बाजार की मांग के अनुसार निर्माण की तकनीकें सिखाईं। समापन समारोह में डोमेन एक्सेस भंवरलाल स्वामी एवं पारूल गर्ग ने प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन करते हुए उनकी परीक्षा ली। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों की प्रगति की सराहना करते हुए उन्हें स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कैंडल मेकिंग जैसे कौशल न केवल आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि स्वरोजगार के लिए भी नए अवसर प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान अनुदेशक मुकेश भानूशाली और अनुदेशक अनिल सिंह राठौड़ ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण स्वरोजगार के नए द्वार खोलते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागी कैंडल निर्माण के व्यवसाय से अपनी आय को बढ़ाने में सक्षम होंगे। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभव साझा किए और संस्थान को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण उनके जीवन में आत्मनिर्भर बनने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए बैंक द्वारा दी जाने वाली ऋण संबंधी सुविधाओं की जानकारी दी। इस मौके पर कार्यालय सहायक गणेश राम, कार्यालय सहायक रितिक अरोड़ा, सूरज कुमार, विकास कुमार एवं संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।