महिला डॉक्टर के जघन्य हत्याकांड को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला

0
80

हनुमानगढ़। भीवा फाउंडेशन द्वारा कोलकाता में महिला डॉक्टर के जघन्य हत्याकांड को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च जंक्शन अम्बडेकर चौक से आरम्भ होकर भगत सिंह चौक तक निकाला गया। युवाओं ने हाथों में मोमबत्तियां जलाकर प्रदर्शन करते हुए कैण्डल मार्च निकला।  प्रदर्शन में युवाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की। प्रदर्शन में युवाओं का कहना था कि जब तक समाज में बेटियां सुरक्षित नहीं है, तब तक समाज सुरक्षित नहीं होगा। आज महिला सुरक्षा की सर्वप्रथम आवश्यकता है। उनका कहना था कि कोलकाता में एक महिला डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। उक्त घटना देश को झकझोर देने, दर्दनाक और शर्मसार करने वाली है। एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ ऐसा जघन्य अपराध होना न केवल स्वास्थ्य समुदाय के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है। युवाओं ने मांग की कि महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। महिलाओं के साथ हुए अपराधों को शीघ्रता से निपटाया जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।