नवग्रह आश्रम द्वारा कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन, हर्बल वाटिका तैयार करने की घोषणा

307

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के मोतीबोर का खेड़ा में स्थित श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान तथा दांता कपासन में आचार्यश्री नानेश समता विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नानेशनगर में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नानेश ग्रुप आॅफ एज्यूकेशन व ज्ञान ज्योति सेवा सदन के विद्यार्थियों तथा आस पास के ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान नवग्रह आश्रम के सहयोग से ट्रस्ट परिसर में औषधीय पौधों की हर्बल वाटिका तैयार करने की भी घोषणा की गई।ट्रस्ट के निदेशक जेएस फौजदार, ट्रस्टी आरसी लोढ़ा, रोलिया सरपंच रतन योगी, राहुल मेघवाल, टीआर मेघवाल की मौजूदगी में आयोजित इस कैंसर जागरूकता शिविर में मुख्य वक्ता के रूप् में श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चोधरी रहे। चोधरी ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया तथा बतौर मुख्य वक्ता के रूप् में कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्य वक्ता हंसराज चोधरी ने शिविर में कैंसर के लक्षणों की पहचान, उपचार तथा कैंसर के प्रमुख कारणों के संबध में आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति व वानस्पतिक पद्वति द्वारा जानकारी दी गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।