योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कैंप आयोजित किए जा रहे

144

हनुमानगढ़। महंगाई राहत कैंप में राज्य सरकार की 10 योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम असुविधा के जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, इसी मंशा के साथ ये कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। गुरूवार को जंक्शन अम्बेडकर भवन में आयोजित महगाई राहत शिविर में राज्यमंत्री डूगरराम गेदर, राज्यमंत्री पवन गोदारा, सभापति गणेशराज बंसल, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, पीसीसी सदस्य प्रेमराज नायक, पार्षद निरंजन नायक, पार्षद रूपिन्द्र यादव, आयुक्त पूजा शर्मा, लेखाधिकारी देवेन्द्र कौशिक, उपकार्यालय प्रभारी गंगाराम, शिविर प्रभारी नवीन मिड्ढ़ा, गुरविन्द्र शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया व लाभार्थियों को महंगाई राहत कैंप में सहज और सुलभ पंजीयन प्रक्रिया के लिए कुछ दस्तावेज आवश्यक हैं उसकी जानकारी दी।

इस मौके पर अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को गारंटी कार्ड, नामान्तरण, पट्टों का वितरण किया। जिन लोगों को पट्टे का वितरण किया उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। एक पट्टा लाभार्थी ने राज्यमंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री का अभार जताते हुए कहा कि पिछले 70 सालों से हनुमानगढ़ में अपना घर बनाकर रह रहा हू परन्तु आज जाकर घर का मालिकाना हक मिला है। वक्ताओं ने कहा कि ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर उतारने का कार्य इन शिविरों में किया जा रहा है।

राजस्थान सरकार द्वारा उज्जवला योजना में 500 रूपये में सिलेंडर सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर हजार रुपए मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना 100 यूनिट बिजली फ्री कामधेनु बीमा योजना चिरंजीवी बीमा योजना सहित कार्य शिविर में किए जा रहे हैं। उन्होने आमजन को अधिक से अधिक शिविर में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।