हनुमानगढ़ को बाल भीक्षावृत्ति मुक्त बनाने की मुहिम तेज, बाल कल्याण समिति की सख्ती जारी

28

हनुमानगढ़। जिले को बाल भीक्षावृत्ति मुक्त करने के उद्देश्य से बाल कल्याण समिति की टीम लगातार सक्रिय है। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल के नेतृत्व में टीम विभिन्न धार्मिक स्थलों, बाजारों और होटलों पर छापेमारी कर रही है तथा लोगों को समझाइश देकर इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है।
बुधवार को नवरात्रि महोत्सव के तहत टाउन के निकट स्थित गांव अमरपुरा थेहड़ी के प्रसिद्ध मां भद्रकाली मंदिर मेले में भीक्षावृत्ति कर रहे बच्चों की सूचना मिलने पर टीम तुरंत हरकत में आई। अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, बैच मजिस्ट्रेट विजय सिंह चौहान, अनुराधा सहारण, सुमन सैनी व प्रेम शर्मा के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान कई बच्चे श्रद्धालुओं से भीख मांगते हुए पाए गए, जिन्हें टीम ने तुरंत वहां से हटाकर पुलिस चौकी पहुंचाया।

8 बच्चों को कराया गया मुक्त, परिजनों को दी चेतावनी

कार्यवाही के दौरान लगभग 8 बच्चों को भीख मांगते हुए पकड़ा गया। टीम ने तुरंत उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सख्त चेतावनी दी कि वे अपने बच्चों से भीख न मंगवाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। समिति ने समझाइश दी कि बच्चों का भविष्य शिक्षा में है, न कि भीख मांगने में। जांच में सामने आया कि इनमें से अधिकतर बच्चे हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र की कच्ची बस्तियों के निवासी थे।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें बाल श्रम से मुक्त करने के लिए जिले में विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत भट्टों पर काम करने वाले बच्चों और जंक्शन क्षेत्र के गरीब बच्चों के लिए ष्संस्कारित पाठशालाष् में निःशुल्क कक्षाएं चलाई जा रही हैं, ताकि वे बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य हनुमानगढ़ को पूरी तरह बाल श्रम एवं बाल भीख मुक्त बनाना है और इसके लिए उनकी टीम पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।