पर्यावरण बचाने को लेकर अभियान का किया आगाज

0
315
वल्लभ नगर: जल संकट की तरफ जाते मानव संसाधन को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना आवश्यक है और इस प्रयास में वृक्षारोपण के साथ-साथ जागरूकता की आवश्यकता हैं। इस गंभीर मुद्दे पर जागरूकता के लिए आगाज़ एजुकेशन सोसायटी ने गायत्री शक्तिपीठ परिवार के साथ मिलकर एक अभियान की शुरुआत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दूस डांगियान से की, जिस के तहत 50 पौधे लगाए गए और छात्रों को इनकी जिम्मेदारी दी गई ।
पर्यावरण के प्रति प्रेम जगाने के लिए पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया जिससे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एच वी पालीवाल (पूर्व निदेशक) और रमाकांत आमेटा ( पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ) ने की। इनके साथ ही ओमप्रकाश दसोरा, जय प्रकाश सनाढ्य, अर्जून सनाढ्य, एन एल पुरोहित, एस एन माली, फतह कंवर और आगाज एजुकेशन सोसायटी से महेंद्र सिंह ने पौधे लगाए और विधार्थियों को संबोधित किया।

आगाज एजुकेशन सोसायटी द्वारा इस कार्यक्रम को क्षैत्र के विभिन्न हिस्सों में आंगनबाड़ी और विद्यालयों के साथ-साथ अन्य संगठनों के साथ मिलकर इस अभियान को जन सामान्य तक पहुंचाने की योजना हैं।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं