संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गाँवों के संग अभियान शिविर शुक्रवार को ग्राम पंचायत खामोर में सम्पन्न हुआ। आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जलदीप पथिक ने बताया कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों सहित ही आयुर्वेद विभाग ने 375 लोगों को लाभान्वित किया जिसमें 262 व्यक्तियों को नि:शुल्क परामर्श एवं क्वाथ पान कराया गया तथा 113 रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया गया। राज्य सरकार के जिला प्रभारी सचिव जोगाराम जांगीङ, जिला कलेक्टर एम शिव प्रकाश नकाते, जिला परिषद सी ई ओ रामचंद्र बैरवा, उपखण्ड अधिकारी शिल्पा सिंह ( आई.ए. एस.) ने शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एम शिव प्रकाश नकाते ने आयुर्वेद शिविर प्रभारी डॉ जलदीप पथिक को राज्य सरकार की घर घर औषधि योजना के तहत कालमेघ पौधौ को अधिक से अधिक लगाने एवं उनके लगाने की प्रक्रिया को लोगों में जागरूकता फैलाने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ सत्य नारायण शर्मा , वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ जलदीप पथिक, मुकेश कुमार जांगीङ कम्पाउण्डर, एवं परिचारक भैरूंलाल शर्मा,व पप्पू नाथ योगी आदि उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।