जयपुर में आयोजित 9 सितम्बर की महारैली में भारी संख्या में भाग लेने का किया आह्वान

0
209
रामप्रताप सुथार जिला संयोजक व अंकित यादव सह संयोजक नियुक्त
हनुमानगढ़ । राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर 9 सितंबर 2021को आयोजित महारैली को सफल बनाने हेतु संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार जंक्शन स्थित जलदाय विभाग में बैठक आयोजित हुई। बैठक में संघर्ष समिति के प्रान्तीय सदस्य  शम्भूसिंह राठौड़, महेन्द्र धायल, गिरीराज चौधरी ने विशेष रूप से भाग लिया।बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 30 अक्टूबर 2017 की कटौती वापस लेने, द्वितीय पदोन्नति लेवल 11 करने, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को अन्य संवर्ग के राजपत्रित अधिकारियों के समान लेवल 12 देने, सचिवालय पैटर्न, पंचायत राज के मंत्रालयिक कर्मचारियों को भी अन्य अधीनस्थ कर्मचारियों की भांति समान टाइम बाउंड पदोन्नति के अवसर प्रदान करने, ग्रेड पे 3600 देने, संघर्ष समिति के साथ 2013 में हुए समझौते के अनुसार पदोन्नति के पद रिलीज कर चयनित वेतनमान 9. 18, 27 के स्थान पर 8, 16, 24 व 32 का लाभ देने, मंत्रालयिक निदेशालय का गठन करने  सहित सात सूत्रीय मांग पत्र को लेकर गत काफी समय से संघर्ष किया जा रहा है परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई जिसके विरोध में 9 सितम्बर को जयपुर में संगठन द्वारा महारैली आयोजित की जाएगी।उन्होंने उक्त महारैली में ज्यादा से ज्यादा संख्यामे भाग लेने का आह्वान संगठन सदस्यो से किया।बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए रामप्रताप सुथार को जिला संयोजक,अंकित यादव को सह संयोजक नियुक्त किया गया।बैठक में राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के राजेश पारीक, सूरज प्रकाश टाक,अशोक भोबिया,श्रवण कुमार,पंकज कुमार घूडिया,बलकार सिंह, संदीप सिंह,योगेश शर्मा,संजीव धूडिया,रणवीर सैंन,अंकित यादव,हरिनारायण यादव,कमलेश संजीव वैरवाल,कन्हैया सिंह,कमलेश मीणा, सूर्यवर्धन,विनोद खीचड़,रोहिताश,अनिल सिहाग,विजय पारीक,रविन्द्र भारी संख्या में संगठन सदस्यो ने भाग लियस।ले के सैकड़ों मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।