सावन माह में अधिकाधिक पौधे लगाने का किया आह्वान

0
246
हनुमानगढ़।हरियाली धरती अभियान के तहत मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा रविवार जंक्शन स्थित डाइट कार्यालय के समीप पौधारोपण किया गया। पोधारोपण कार्यक्रम का आगाज डीएसपी प्रशांत कौशिक,समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रेमचंद बंसल व लोकराज शर्मा द्वारा  पीपल का पौधा लगाकर की गई। डीएसपी प्रशांत कौशिक ने समिति सदस्यो द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना करते हुए इनसे प्रेरणा लेते हुए सावन माह में अधिकाधिक पौधारोपण करते हुए इनकी सार सम्भाल का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि सावन माह में पौधे अधिक तेजी से बढ़ते है।इस दौरान समिति सदस्यो द्वारा 31 पोधे मय ट्री गार्ड लगाये गए।कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष लाधुसिंह भाटी,गोविंद रामगढ़िया,सुरेश महला,सुधीर पूनिया, संजय रावत,राजेन्द्र सैंगर,लोकेश शर्मा,रमेश शाक्य,कुलदीप, अंकित शाक्य,रजत सोनी, भुज्जुलाल,टिंकू पाल,राजकुमार,संतोष खरवार आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।