26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान

222

हनुमानगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया है। उक्त आयोजन के तहत प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची के आह्वान पर पूरे राजस्थान में प्रत्येक जिले पर जिला प्रभारी नियुक्त किये है। उक्त अभियोजन के प्रदेश संयोजक विशाल पार्थ व सहसंयोजक जयंत यादव व नरपत चारण ने हनुमानगढ़ जिले के प्रभारी के रूप में तेजप्रताप सिंह (रोबिन राठौड़) को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। उक्त आयोजन को तेजी देने के लिए शनिवार को तेजप्रताप सिंह राठौड़ हनुमानगढ़ के युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।