कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी के जन्म दिवस कार्यक्रम में केक काटकर मनाया

0
413
हनुमानगढ़- जिला कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष के0सी0 बिश्नोई के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी सेवादल के जिलाध्यक्ष व प्रभारी महासचिव, जिला कांग्रेस कमेटी हनुमानगढ़, सुरेन्द्र गौंद के नेतृत्व में अरोड़वंश वृद्धाश्राम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी के जन्म दिवस कार्यक्रम में केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद के सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खचिड़, जिला महासचिव सुरेन्द्र गोंद, जिला संगठन महासचिव राजेन्द्र बैद, ब्लाॅक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा द्वारा केक काटा एवं वृद्धाश्रम में फल वितरण किये।  उसके पश्चात कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, सभापति गणेशराज बंसल, ने राह चलने वाले लोगो को मास्क वितरण किए और कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सामाजिक दूरी बनाए रखने व मास्क का प्रयोग करने का आग्रह किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।