दुकानदारों ने लॉन्च किया अपना पोर्टल ‘ई-लाला’, अब पास की दुकान से करें सारी शॉपिंग

ई-लाला के लिए टेक्नोलॉजी पार्टनर ग्लोबल लिंकर्स है, जबकि कई उपभोक्ता वितरण संघ और आल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन का भी इसमें सहयोग लिया गया है।

0
1602

नई दिल्ली: कोरोना लॉकडाउन की वजह से कारोबार में आई भारी गिरावट को देखते हुए देश के छोटे दुकानदारों ने अपना ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल का नाम ई-लाला रखा गया है। ई-लाला नाम के इस पोर्टल से लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सामान की आपूर्ति की जाएगी, लेकिन इसके बाद इससे सभी तरह के सामान की आपूर्ति होगी।

खुदरा दुकानदारों के संगठन कन्फडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के एक पदाधिकारी ने दावा किया है कि यह पोर्टल एक-दो दिन में ही लॉन्च किया जा सकता है। इस संगठन से करीब 7 करोड़ दुकानदार और 40,000 ट्रेड एसोसिएशन जुड़े हैं। संगठन का कहना है कि लॉकडाउन के बीच ग्राहकों को उनके पास के स्टोर से घर तक सामान पहुंचाया जा सके, इसके लिए यह प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है।

बताया गया है कि इस पोर्टल को शुरू करने से पहले ‘प्रयागराज, दिल्ली, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। यह प्रोजेक्ट 7 दिन तक चला था। इसमें करीब 800 स्थानीय दुकानदार जुड़े हुए हैं। बता दें, ई-लाला के लिए टेक्नोलॉजी पार्टनर ग्लोबल लिंकर्स है, जबकि कई उपभोक्ता वितरण संघ और आल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन का भी इसमें सहयोग लिया गया है।

दिग्गज कंपनियों को मिलेगी जोरदार टक्कर-
कोरोना महामारी के संकट में ई-लाला पोर्ट्ल कई नामी दिग्गज कंपनियों को टक्कर दे सकता है। देश में पहले से ही एमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी कंपनियों के स्वामित्व वाले पोर्टल से ग्रॉसरी और अन्य सामान की ऑनलाइन डिलिवरी होती है। जो लॉकडाउन के कारण फिलहाल लगभग बंद है या अपनी सीमाओं को सीमित किए हुए। ऐसे में ई-लाला का इस संकटग्रस्त स्थिति में निकल पाना काफी आसान है।

आपको बता दें, आप ये आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि इसकी स्पीड थोड़ी कम है और उसके लोडिंग में भी समय लगता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।