ग्रामीण क्षेत्रो में नगरकीर्तन निकालकर कृषि कानूनों के प्रति किसानों को कर रहे है जागरूक

0
293
हनुमानगढ़।केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए कृषि कानूनों को वापिस लेने के लिए दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों  के समर्थन में गुरमत विद्यालय गुरुद्वारा गुरु सागर साहब 13 एमएमके द्वारा नगरकीर्तन निकालकर ग्रामीणों से किसान आंदोलन को मजबूती देने का आह्वान किया जा रहा है ।गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा हरप्रीत सिंह खालसा की अगुवाई में 3 जनवरी से लगातार सेवादार गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर आन्दोलन को मजबूती देने का आह्वान कर रहे है।गुरुवार को नगरकीर्तन के पीरकामडिया पहुंचने पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर नगरकीर्तन का स्वागत किया गया।बाबा हरप्रीत सिंह खालसा ने बताया कि जो किसान राजनीतिक पार्टियों में बंटे होने या उदासीनता के चलते उक्त काले कानूनों को हल्के में ले रहे है वे सोच ले यदि उक्त काले का कानूनों को लागु होने से आज नही रोका गया तो आने वाले समय मे देश का किसान अपनी कृषि जोत होते हुए भी मजदूर बन जाएगा इसलिए हम सभी को एकजुट होकर इनका विरोध करना होगा तभी देश का किसान व किसानी बच पाएगी।इस दौरान आंदोलनरत किसानों
की जायज मांग को पूरा करने के प्रति प्रधानमंत्री मोदी को सदबुद्धि देने के लिए अरदास की गई।इस  दौरान जत्थेदार भगवान सिंह,शमशेर सिंह,बाबा बूटा सिंह,लखवीर सिंग, एडवोकेट कुलदीप सिंह,कर्मजीत सिंह,अमरीक सिंह आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।